जीआरएन के ऑडियो विज़ुअल संसाधान कैसे प्रयोग करें - 1: सरलता से सुसमाचार प्रचार करना

सेबर प्लेयर के साथ प्रयुक्त होने वाले चित्र
सेबर प्लेयर के साथ प्रयुक्त होने वाले चित्र
सुसमाचार से एक चित्र
सेबर प्लेयर तथा रंगीन सुसमाचार पॉकेट पुस्तक

सरलता से सुसमाचार बाँटना!

जीआरएन ने बाइबल में दिए मसीही सुसमाचार को सिखाने के लिए निम्न ऑडियो विज़ुअल संसाधान तैयार किए हैं -

यह लेख एक परिचय है जीआरएन के ऑडियो विज़ुअल संसाधानों को विभिन्न रीति से कैसे उपयोग किया जा सकता है.

1. व्यसकों में सेवकाई

  1. सुसमाचार प्रचार प्राथमिकता
  2. अस्पतालों, जेलों, स्कूलों, हवालातों इत्यादि में
  3. घर में मिलना
  4. खुले स्थानों तथा बाज़ारों में सुसमाचार प्रचार
  5. व्यक्तिगत साक्षी
  6. भिन्न भाषा बोलने वालों से संपर्क करना
  7. बुनियादी शिष्यता
    • बाइबल अध्ययन, सामूहिक चर्चा
    • सुसमचार प्रचार में प्रशिक्षण
    • गाँव देहात के पास्टरों को प्रशिक्षित करना और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना (विशेषकर उन्हें जो मौखिक भाषा वाले समाजों तथा अधिकांशतः अशिक्षित लोगों में कार्य कर रहे हैं)

2. बच्चों में सेवकाई

  1. प्राथमिक सुसमाचार कार्य
  2. बुनियादी शिष्यता
  3. सुसमाचार कार्य में प्रशिक्षण

चित्र संग्रह तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग्स एक साथ प्रयुक्त होने के लिए बनाए गए हैं. परन्तु, ऐसी परिस्थितियाँ भी होती हैं जब इन्हें पृथक पृथक भी प्रयोग किया जा सकता है. ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को अकेले तभी प्रयोग करना चाहिए जब वह विशेष रूप से इस कार्य के लिए बनाया गया हो, जिससे वह चित्रों का संदर्भ और उल्लेख ना करे. (उदाहरणस्वरूप सुसमाचार लेख का एक संसकरण बिना चित्रों के तथा एक चित्रों के साथ प्रयोग के लिए बनाया गया है. इसकी पहचान के लिए रिकॉर्डिंग पर ^ चिन्ह दिया गया है (GN^).)

संबंधित जानकारी

कहानियों द्वारा क्यों? - सदियों से ही कहानी सुनाना अपनी बात बताने का सबसे प्रभावी माध्यम रहा है.

रिकॉर्डिंग कार्यनीति - जीआरएन मिशनरी रिकॉर्डईस्ट को ट्रेनिंग देता हे साथ ही उन्हें संसार के हर देश में तैनात करता है- न कोई ऐसी भाषा है जो जीआरएन के लिए मुश्किल है , और न कोई ऐसा गाँव है जहा जीआरएन पहुँच नहीं सकता, प्रभु यीशु मसीह के नाम से हम हर जगह और हर भाषा में आपके लिए उपलब्ध हैं।.

सुसमाचार प्रचार तथा बाइबल शिक्षा के लिए संसाधन - ग्लोबल रिकॉर्डिंग्स नेटवर्क सुसमाचार प्रचार और बुनियादी बाइबल शिक्षा के लिए हज़ारों भाषाओं में ऑडियो सामग्री बनाता है, तथा उनके साथ की सचित्र पुस्तकें और हाथ से चलने वाले ऑडियो प्लेअर भी बनाता है.

जीआरएन के ऑडियो विज़ुअल संसाधन कैसे उपयोग करें - भाग 2: गहरे जाना - यह लेख और जानकारी देता है कि कैसे लोग कहानियों द्वारा सीखते हैं और क्यों कहानियों के साथ अधिक व्याख्या नहीं होती.

ऑडियो तथा ऑडियो-विज़ुअल सामग्री - सांस्कृतिक रूप से उचित वृहत संसाधन, 6000 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध, मौखिक प्रचारकों के लिए विशेषतः उपयुक्त .

Who would have thought? - Ideas for using GRN resources right where you are